Posted in World News

Explosion in Beirut, Lebanon

Please pray for #Beirut 💔, Lebanon. Heartbreaking to watch what happened on Tuesday in Beirut.
My thoughts and prayers are with those affected by that devastating explosion.❤️

May Allah give you the strength to ride up again.😢

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार की सुबह बताया कि राजधानी बैरूत में होने वाले भीषण धमाके में अब तक 73 लोग हताहत और 3700 से अधिक घायल हो चुके हैं।हमारे संवाददाता ने इस भीषण धमाके में घायल होने वालों की संख्या 3700 बताई है। मंगलवार की शाम यह भीषण धमाका, बैरूत की एक बंदरगाह की एक गोदाम में हुआ।लेबनान के कस्टम अधिकारी ने बताया कि धमाका नाइट्रोजन गैस की वजह से हुआ जो भंडार में मौजूद थी।बैरूत के गवर्नर ने धमाके को एक राष्ट्रीय त्रासदी क़रार दिया और इस धमाके को हिरोशिमा धमाके की भांति क़रार दिया है।धमाके के बाद घायलों और हताहतों को तुरंत निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया।घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक है जिससे हताहतों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।